Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

Be heard woman

Be heard woman! Having a vagina doesn’t make you weak. Having a soft heart doesn’t make you meek. You are graceful. You are beautiful. You are the strength they seek. You are being ignored because they have noticed. You may remain silent but your determination speaks. Be whoever you want to be. Be the boss. Conquer that peak. Be heard woman! Let your actions speak.

अगर तुम्हें मिलूं

अगर तुम्हें मिलूं तो मुझे भी मिलाना। मुझे मेरे घर का पता बताना। खो जाती हूँ दिन के उजालों में , रहती नहीं शाम   सायों में , कहाँ है मेरा ठिकाना, बताना। न तारों पास हूँ , न फूलों से दूर , बारिशों में भीग जाती हूँ ज़रूर , ओस की बूंदों से बनता है जो नूर , तुम देख पाओ तो मुझे भी दिखाना , अगर तुम्हें मिलूं , तो मुझे भी मिलाना मुझे मेरे घर का पता बताना।